अफगानिस्तान को खून-खराबे से बचाने के लिए भागा हूँ : अशरफ गनी

By: Pinki Mon, 16 Aug 2021 08:47:06

अफगानिस्तान को खून-खराबे से बचाने के लिए भागा हूँ : अशरफ गनी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के आने के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ दिया। अफगानिस्तान छोड़ तजाकिस्तान पहुंचे अशरफ गनी से सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। गनी ने लिखा कि खून की बाढ़ को रोकने के लिए उन्हें यही रास्ता सबसे सही लगा। गनी ने कहा कि यह उनके लिए कठिन चुनाव था।

गनी ने लिखा, 'आज, मेरे सामने एक कठिन चुनाव आया, मुझे सशस्त्र तालिबान का सामना करना चाहिए जो राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करना चाहता था या प्रिय देश (अफगानिस्तान) को छोड़ना चाहिए जिसकी मैंने पिछले बीस वर्षों की रक्षा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।'

गनी ने लिखा, 'अगर अभी भी अनगिनत देशवासी शहीद होते और वे काबुल शहर का विनाश देखते, तो परिणाम इस 60 लाख आबादी वाले शहर में बड़ी मानव आपदा आ जाती।'

गनी ने लिखा, 'तालिबान ने मुझे हटाया, वे यहां पूरे काबुल और काबुल के लोगों पर हमला करने के लिए आए हैं।'

गनी ने आगे लिखा, 'खून की बाढ़ से बचने के लिए मैंने सोचा कि बाहर निकलना ही सबसे अच्छा विकल्प है। तालिबान ने तलवार और बंदूकों का फैसला जीता है और अब वे देशवासियों के सम्मान, धन और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं… इतिहास में कभी भी सूखी शक्ति ने किसी को वैधता नहीं दी है और यह उनके लिए नहीं देंगे।'

ये भी पढ़े :

# तालिबान के खौफ से देश छोड़ रहे लोग, काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल

# अफगानिस्तान की सत्ता अब तालिबान के हाथों में, मुल्ला बरादर ने कहा - उम्मीद नहीं थी इतनी आसान जीत मिलेगी

# खौफ! तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में दीवारों से मिटाई जा रहीं महिलाओं की तस्वीरें

# तालिबान के कब्जे के बीच भारत ने अफगानिस्तान से निकाले अपने 129 लोग, काबुल से दिल्ली पहुंचा Air India का विमान

# तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान, अब्दुल गनी बरादर बन सकता है नया राष्ट्रपति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com